Monday, June 5, 2023

शिवराज सिंह चौहान ने की कोरोना प्रबंधन के लिए प्रभारी मंत्रियों की घोषणा

मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के मुख्यमंत्री(Chief minister) शिवराज सिंह चौहान(Shivraj singh chouhan) ने कोरोना वायरस(corona virus) संक्रमण के प्रबंधन के लिए प्रभारी मंत्रियों की घोषणा कर दी है। जो मंत्री जिस जिले में रहता है, उसी जिले का प्रभारी मंत्री माना जाएगा। भोपाल(Bhopal) से विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट इंदौर से, जगदीश देवड़ा रतलाम से , प्रादुम्मन सिंह ग्वालियर से , हरदीप डंग मदसौर और नीमच से इसके अलावा इंदर सिंह परमार शाजापुर के प्रभारी बनाये गए है।

उन्होंने कहा कि कोरोना अस्पतालों में एक लाख बिस्तर ओर बढ़ाए जाएंगे। संक्रमण से बचाव के लिए प्राइवेट अस्पतालों का भी सहियोग लिया जा रहा है। इन सभी अस्पलातों में कोरोना का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। उन्होंने बड़े शासकीय भवनों में अस्पताल जैसी व्यवस्था विकसित करने की भी बात कही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में तीन दिन में तीन गुना अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। आज 180 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रबंधन के लिए जिला स्तर पर मंत्रि परिषद के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। वर्तमान में जो मंत्री जिस जिले से हैं वे उस जिले में व्यवस्था संभालेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान प्रतिदिन 5 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। चौहान ने यह भी कहा है कि प्रदेश में फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाज की हर संभव व्यवस्था की जा रही है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये