Monday, June 5, 2023

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बोले सारंग, कहा बढ़ाये जाएंगे आईसीयू बेड

भोपाल: प्रदेश में कोरोना महामारी से अब राहत की खबर आ रही है। भोपाल में कोरोना पाजिटिविटी रेट में कमी दर्ज की गई है। शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भोपाल में 35% पोसिटीवी रेट पहुँचा था। मगर लगातार प्रयासों से अब वह रेट कम हुआ है। उन्होंने आगे यह भी बोला कि अब अस्पतालों में बेड भी उपलब्ध है।

मंत्री सारंग ने कोरोना महामारी के व्यवस्था को लेकर कहा कि हर ज़िले कि स्थिति का आँकलन करके निर्णय लिया जाएगा। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप यह तय करेगा की कौन से ज़िले में कैसी स्थिति है। उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

जानकारों के अनुसार जैसा कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है, उसे रोका नही जा सकता। इस पर सारंग ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर बच्चों के लिए बढ़ाएँ जाएँगे ICU वार्ड। अस्पतालों में बच्चों के ICU बढ़ाया जा रहे है। चाहे वो निजी अस्पताल हो या फिर सरकारी।

सारंग ने यह भी कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। अंत में उन्होंने दवाइयों की हो रही कालाबाजारी पर सख्त होते हुए बोला कि नक़ली इंजेक्शन बनाने वालों पर कार्यवाही लगातार कि जा रही है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये