जिला प्रशासन कोरोना से नागरिकों की जान बचाने के लिए आक्सीजन सहित आवश्यक दवाइयों और इंजेक्शन उपलब्धता के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया है कि शनिवार को भोपाल के कोविड अस्पतालों को रेमडेसिवीर की 1000 वॉइल्स उपलब्ध करवाई गई है।
इस बीच संयुक्त कलेक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन वायल दवा डिस्ट्रीब्यूटर्स, स्टॉकिस्ट को प्राप्त हुई थी, जिसका वितरण फार्मा कंपनी द्वारा कोविड के इलाज कर रहे अस्पतालों को सीधे तौर पर किया गया है।
कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिले की अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई जारी है। सभी अस्पतालों में मरीजों की आवश्यकता और मांग के अनुसार ऑक्सीजन प्रदान की जा रही है।
संयुक्त कलेक्टर राजेश गुप्ता ने बताया है कि शनिवार को भोपाल जिले के सभी कोविड अस्पतालों में मेडीकल ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी है । उद्योगों को ऑक्सीजन की सप्लाई प्रतिबंधित कर दी गई है। जिले में आने वाली सभी ऑक्सीजन केवल मेडिकल उपयोग के लिए ही दी जा रही हैं।