Thursday, June 8, 2023

नाबालिग के कपड़े उतारकर लगवाए धार्मिक नारे, घटनाक्रम का वीडियो वायरल

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ नाबालिक बच्चे दूसरे धर्म के एक 12 साल के बच्चे के कपड़े उतरवाकर जबरदस्ती उससे धार्मिक नारे लगवा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद इंदौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और नाबालिक अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है।

जानिए पूरा मामला

इंदौर डीसीपी ने बताया कि कल लसूडिया थाने में फरियादी आए थे जिन्होंने शिकायत की थी कि उनके 12 साल के बच्चे को कुछ जान पहचान के नाबालिग बच्चे एक सुनसान जगह पर ले गए। वहां उनके बच्चे के कपड़े उतारकर उससे मारपीट की गई। उन्होंने आगे बताया कि बच्चे के साथ मारपीट के अलावा बच्चों ने उसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। डीसीपी ने कहा कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी और आरोपी नाबालिगों पर आईपीसी और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्टार चौराहे के पास कुछ नाबालिक बच्चे दूसरे धर्म के नाबालिक किशोर को खेलने के बहाने तालाब किनारे ले गए, जहां उन्होंने किशोर के कपड़े उतारे और उससे जबरन जय श्री राम, जय महाकाल जैसे धार्मिक नारे लगवाए।

नारे लगवाने वाले किशोरों ने इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया जिसे उन्होंने बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी मिलने पर शिकायत दर्ज कराई गई। वीडियो को लेकर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल ना करें।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये