Thursday, June 8, 2023

एम्स भोपाल में 19 अप्रैल से OPD बन्द, नॉन कोविड मरीजों के लिए नो एंट्री

AIIMS भोपाल में 19 अप्रैल से नॉन कोविड मरीज़ों के लिए OPD बंद की जा रही है अब वहा केवल इमरजेंसी ऑपेरशन ही किये जाएंगे।

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर यह निर्णय किया गया है जहाँ पर अब सिर्फ कोविड 19 से संक्रमित मरीजों को ही एंट्री मिलेगी। नॉन कोविड मरीजों को एम्स में नो एंट्री रहेगी।

आपको बता दें कि कल मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में सक्रिय प्रकरणों की संख्या में वृद्धि हुई है। राज्य शासन आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाएँ बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि हमने नई दिल्ली बात कर एम्स भोपाल के शेष खाली बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। भविष्य में भी एम्स में जो बेड रिक्त होंगे, वे कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे। कोविड मरीजों के लिए बिस्तर, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था और हर जिले में कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये