इंदौर। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ओंकारेश्वर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। बताया जा रहा है कि मंदिर की प्रबंधन समिति के लोगों ने दर्शन करने आये भक्तों के साथ मारपीट की है।
इसके साथ ही भक्तों के साथ झूमा झटकी का मामला भी सामने आए है जिसके बाद पुलिस को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। हालांकि ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मंदिर से जुड़े इस तरह के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भी यहां काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
एक बार फिर से इस तरह का मामला सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पहले भी मंदिर में दर्शन को लेकर अव्यवस्था देखी जाती रही है।