मध्य प्रदेश में कोरोना तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। आज प्रदेश में 5939 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। प्रदेश में संक्रमण के प्रभाव को रोकने और मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। ऐसे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित हमीदिया अस्पताल पहुँचकर व्यवस्थाओं का मुआयना किया।
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने रविवार को गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित हमीदिया अस्पताल पहुँचकर अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए की कोविड मरीज और सामान्य मरीज के लिए रजिस्ट्रेशन काउन्टर अलग-अलग होने चाहिए। उन्होंने कोविड केयर सेंटर के लिए दर्शनीय स्थानों पर निर्धारित दिशा-चिन्ह लगाये जाने के निर्देश भी इस दौरान दिए।
उन्होंने कहा कि फीवर क्लीनिक अपने निर्धारित समय पर कार्य करें। सामान्य मरीज और कोविड मरीज के लिये प्रवेश प्रोटोकॉल का पालन हो।बैठक में ट्रामा ब्लॉक, मेडिसिन ब्लॉक, टी.बी. हॉस्पिटल और नई बिल्डिंग में उच्चतम स्तर पर बिस्तरों की क्षमता पर चर्चा की गई। विश्वास सारंग ने साथ ही नई बिल्डिंग में विभिन्न कार्यों को त्वरित गति से जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।