मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को मिली यह नई सौगात

मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) सरकार प्रदेश के पुलिसकर्मियों(Police) को नई सौगात देने जा रही है। प्रदेश सरकार पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने पर विचार कर रही है। इसे लेकर गृह विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। अगले सत्र में इसको लाया जाएगा जिसकी जानकारी मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी है।

प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने पर गृह मंत्री डॉ.ने कहा कि हमारी सरकार अगले सत्र में पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश का प्रस्ताव लेकर आएगी। यह बहुत जरूरी है कि पुलिस के जवानों को भी साप्ताहिक अवकाश मिले जिससे वह भी अपने घर-परिवार पर को समय दे सकें।

पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश देने का प्रयास पिछले काफी समय से किया जा रहा था। पिछली कमलनाथ सरकार ने भी सप्ताह में एक दिन अवकाश देने के कई बार निर्देश दिए, लेकिन यह घोषणाएं अमल में नहीं हो सकीं और केवल बतौर प्रयोग बनकर समाप्त हो गई। एक बार फिर शिवराज सरकार इस पर विचार कर रही है। गृह विभाग इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर अगले सत्र में लाने की तैयारी कर रहा है।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles