मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना(corona) का डर लगातार लोगों को सता रहा है। किसी को बेड नहीं मिल रहा, कोई ऑक्सीजन(oxygen) के बिना अस्पताल में दम तोड़ दे रहा है और ऐसे में प्रदेश के मंत्री हरदीप सिंह डंग(minister hardeep singh dang) बिल्कुल खुशनुमा माहौल में रहे हैं। एक पत्रकारवार्ता(press conference) में अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तब मंत्री ने जवाब दिया कि अस्पताल में सारी चीजें ठीक हैं। सिर्फ निगेटिव माहौल बनाया जा रहा है। अस्पताल में सारी चीजों की आपूर्ति सही समय से हो रही है।
उन्होंने यह तर्क दिया कि मैंने लोगों से बात की है। किसी को कहीं से भी परेशानी नहीं है। सिर्फ लोग सुनी सुनाई बातों पर यकीन कर रहे है। अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि ऑक्सीजन और इंजेक्शन नहीं मिल रहा है वह सिर्फ हवा बाज़ी कर रहे है।
