Monday, June 5, 2023

ऑक्सीजन का ऑडिट कराएगी मध्य प्रदेश सरकार- शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बिगड़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज स्मार्ट सिटी पार्क में गुलमोहर का पौधा लगाकर मीडिया से कोरोना को लेकर की चर्चा की।

प्रदेश में ऑक्सीजन की स्तिथि को लेकर सीएम ने बताया कि हम लगातार ऑक्सीजन आपूर्ति के प्रयास कर रहे हैं। 8 अप्रैल को प्रदेश में 130 मीट्रिक टन ऑक्सीजन थी तो वही बढ़कर 12 अप्रैल को 267 मीट्रिक टन ऑक्सीजन थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान



रेमडिसिवर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक हमें 31 हजार इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं 16 तारीख को 10000 इंजेक्शन और मिल जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोनावायरस की चैन को तोड़ने के लिए हर सम्भव उपाय किये जा रहे है। हम युद्ध स्तर पर काम करेंगे और कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

प्रदेश में खासकर भोपाल में लगा तार हो रही ऑक्सीजन की कमी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ऑक्सीजन के काम को दो अधिकारियों के जिम में सौंप दिया है राज्य सरकार ऑक्सीजन का ऑडिट भी कराएगी जिससे कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये