भोपाल में कोरोना के आकड़ो में कोई रोक नही लग रही है। ऐसे में ही आज भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने कोलार और शाहपुरा में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है। लेकिन इसके बाद भी सोमवार सुबह शहर के अन्य स्थानों के लिए लॉकडाउन खुलते ही कोलार क्षेत्र में लोग घरों से बाहर निकल पड़े और सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
ऐसे में कोलार से सरकारी कर्मचारियों व अफसरों के वाहन जाम में फंसकर रह गए। इधर, मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने आला अधिकारियों से बात करने के बाद नाकेबंदी हटाकर दोनों तरफ के वाहनों को निकलवाया और बाद में दोबारा से नाकेबंदी कर दी।
दरअसल सोमवार को सुबह बाकी हिस्सों से लॉकडाउन हटा तब कोलार के भी लोग अपने वाहनों से सड़क पर आ गए। बताया गया है कि इसमे अधिकांश सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी और अन्य लोग भी थे जिन्हें अपने काम के सिलसिले में शहर के दूसरे हिस्सों में पहुंचना था।
सुबह 10 बजे के बाद ऐसे लोगों के वाहनों के कारण कोलार के मुख्य मार्ग पर सर्वधर्म पुलिया से लेकर बीमा कुंज तक दो किमी का लंबा जाम लग गया था। दोनों तरफ के रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद इस जाम को खुलवाया।
मौके पर तैनात कोलार पुलिस के जवानों ने जिनके पास पहचान पत्र थे, उनको जाने दिया। बाकी को वापस भेज दिया गया। इस दौरान कुछ वाहन चालक पुलिस से बहस करते भी नजर आए।