Thursday, June 8, 2023

गुना में कलयुगी पति की बर्बरता: प्रतिद्वंद्वी को झूठे केस में न फसाने पर पत्नी को 2 घंटे तक गरम रॉड से दागता रहा

गुना जिले के सिरसी थाना अंतर्गत एक कलयुगी पति द्वारा अपनी पत्नी को रूह कंपा देने वाली यातना देने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार पत्नी का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 376 की झूठी रिपोर्ट लिखवाने से मना कर दिया जिससे झल्लाये पति ने पत्नी को 2 घंटे तक गरम रॉड से दागा।

गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा के अनुसार घटना 30 मार्च की है उसके 2 दिन बाद महिला सिरसी थाने पहुंची थी, जहां पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। महिला की रिपोर्ट पर तथ्यों के आधार पर जो धाराएं लगाई गईं थी, उनके आधार पर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला की मेडिकल जांच कराई गई है। एक-दो दिन में एक्सपर्ट डॉक्टरों की रिपोर्ट मिल जाएगी। उस आधार पर अगर जरूरत लगी तो और धाराएं भी बढ़ाई जायेंगी।

आपको बता दें कि 30 मार्च को सिरसी थाने में प्रस्तुत होकर एक महिला ने बताया कि उसे उसके पति द्वारा अन्य व्यक्ति पर धारा 376 का झूठा प्रकरण दर्ज कराने के लिए दवाब बनाया जा रहा था। महिला द्वारा जब इसके लिए मना किया गया तो पति ने महिला के पेट पर पैर रखकर उसके चूल्हे के पास लिटाया।

लिटाने के बाद उसने लोहे की रॉड को चूल्हे में गरम किया और महिला के हाथ और पेट पर 2 घंटों तक गरम रॉड से दाग लगता रहा।

महिला बमुश्किल अपनी जान बचाकर वहां से भागकर अपने जीजा के गांव पहुंची और फिर वहा उसने अपनी माँ और भाई को बुलाया घटना के दो दिन बाद महिला थाने पहुंची और पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये