Monday, June 5, 2023

कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए मध्यप्रदेश में अब 15 अप्रैल तक स्कूल रहेंगे बंद

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के बाद अब पहली से आठवीं तक के स्कूल(School) 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब प्रदेश में 15 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण में हो रही वृद्धि को देखते हुए पहली से आठवीं तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की क्लास 15 अप्रैल तक बंद रहेंगी। वहीं क्लास 9 वीं से 12 वीं तक क्लास पहले की तरह चलते रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश से पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कह चुके थे कि ऐसी परिस्थितियों में स्कूल नहीं खोले जा सकते है और अब स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है।

मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से पहली से आठवीं तक के स्कूल फिर से पूरी तरह खोलने की तैयारी स्कूल शिक्षा विभाग ने कर ली थी। इस बात की जानकारी खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी थी। उन्होंने कहा था कि नवीन शिक्षण सत्र 1 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रहा है और इस शिक्षण सत्र में 1अप्रैल से पहली से आठवीं तक के भी स्कूल पूरी तरह खोल दिए जाएंगे। प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते स्कूल पिछले करीब 1 साल से स्कूल बंद है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये