मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भले ही लॉकडाउन को जनता के लिए हितकर बता रहे हों लेकिन भोपाल की सड़कों पर लॉकडाउन बेअसर साबित होता दिख रहा है।
Newbuzzindia.com की टीम ने भोपाल की सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन की हकीकत जानी तो उसे चौकाने वाले मंजर दिखाई दिए।
मुख्यमंत्री निवास से VIP सड़क जाने वाले रास्ते मे मजार के पास खुद भोपाल शहर के DIG इरशाद बली नाका लगाकर लोगों से आने जाने का कारण पूछते दिखाई दिए।
कई लोगों ने DIG को गमी होने,घर का सदस्य बीमार होने,शाम की सैर करने,शादी से लौटने जैसे बहाने बनाये तो कई ने रेलवे स्टेशन जाने,किसी को छोड़ने जाने का बहाना बनाया जिसपर DIG ने लोगों से अपने तर्क के सबूत प्रस्तुत करने को कहे तो 10 में से 5 आदमी भी अपने बनाये बहाने का सही जवाब नही दे पाए जिसपर DIG ने तुरंत उन लोगों के चालान काटने के आदेश दिए।
इसी प्रकार हमारी टीम को कई लोग तो ऐसे भी मिले जो सिर्फ लॉकडाउन में शहर कैसा दिखता है उसके उद्देश्य से घूमते दिखाई दिए जिसपर DIG ने उन सभी लोगों का चालान कटवाया और दोबारा बेवजह न घूमने की सलाह देते हुए वापस लौटा दिया।
जब हमने इस मुद्दे पर बात की तो शहर DIG इरशाद बली ने बताया कि जिन लोगों के पास बाहर निकलने का वाजिब कारण था या जो आवश्यक सुविधाओं से जुड़े लोग हैं हम सिर्फ उन्हें ही निकलने दे रहे हैं बाकी लोगों पर या तो चालानी कार्यवाही करके घर लौटा दे रहे हैं या फिर समझाइश देकर घर से न निकलने की हिदायत दे रहे हैं।