Thursday, June 8, 2023

मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट ! छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद सरकार ने लिया फैसला

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के बाद मध्यप्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ये अलर्ट नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जारी किया गया है। प्रदेश के बालाघाट, मंडला, डिंडौरी में हॉक फोर्स और पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है। पुलिस के अनुसार बालाघाट में पिछले दिनों हुए महिला नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद मध्यप्रदेश में भी नक्सली किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के दाखिल होने की आशंका है और इसे लेकर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छत्तीसगढ़ में हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने नक्सल समस्या पर काबू पाने में सफलता पाई है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और वहां नक्सली हमले हो रहे हैं लेकिन मध्यप्रदेश में पुलिस नक्सलियों पर हमला कर रही है। पिछले एक साल में करीब डेढ़ करोड़ के 8 इनामी नक्सलियों को पुलिस और हॉक फोर्स ने मार गिराया। इसका कारण है कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है और यहां किसी भी तरह की असंवैधानिक गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया। इस हमले में 10 जवान शहीद हो गए तो वहीं एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है। नक्सलियों ने आईईडी धमाका किया और पुलिस के वाहन को उड़ा दिया। दरअसल ये पुलिस दल गश्त पर निकला था, उसी दौरान ये घटना हुई। इसके जवाब में जवानों की ओर से फायरिंग की गई जिसमें कुछ नक्सली भी घायल हुए।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये