Thursday, June 8, 2023

जबलपुर में जीआरपी पुलिस की देखी गई लापरवाही

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे साफ है कि राज्य में कोरोना नियमों की किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसे में देखा गया कि जबलपुर में जीआरपी पुलिस एक कोरोना पॉजिटिव आरोपी को दूसरे नेगेटिव आरोपी के साथ सड़क पर पैदल चलवाकर जेल तक ले जा रही है।

बताया गया है कि इन दोनों पर चोरी का आरोप था।जीआरपी के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर बताया कि , ‘कोर्ट में पेशी के बाद दोनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हमारी गाड़ी रास्ते में ही खराब हो गई थी इसलिए हम उन्हें पैदल जेल तक ले गए।’

मध्य प्रदेश में 13 अप्रैल को 8,998 लोगो की संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 40 लोगों ने कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया। प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर में 1552, भोपाल में 1456, ग्वालियर में 576 और जबलपुर में 552 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

 

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये