देश और प्रदेश में कोरोना महामारी ने एकबार फिर से अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिसको लेकर सरकार ने सख्ती भी बढ़ा दी है प्रशासन ने इस वायरस से आम जनमानस को बचाने के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन राजधानी भोपाल के चूनाभट्टी स्थित गट जीआई लिवर हॉस्पिटल[GUT G.I. & LIVER HOSPITAL (GUT HOSPITAL)] के संचालकों द्वारा प्राइवेट कोरोना टेस्ट करवाने वालों से मनमाने दाम वसूलकर सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
बीते दिनों सरकार ने जारी एक आदेश में घर पहुँच कोरोना टेस्ट करने वाले हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब के लिए रेट लिस्ट जारी की थी जिसमे हर टेस्ट का रेट फिक्स किया गया था साथ ही सरकार ने इससे ज्यादा पैसा न वसूलने की बात भी आदेश में कही थी लेकिन गट जीआई लिवर हॉस्पिटल द्वारा खुलेआम इस आदेश की अवहेलना की गई है।
चूना भट्टी स्थित गट जी आई लिवर हॉस्पिटल [GUT G.I. & LIVER HOSPITAL (GUT HOSPITAL)] द्वारा एक व्यक्ति से कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्ट के 11 सौ रुपए वसूल किये और दिनाँक 07/04/2021 की रसीद भी उस व्यक्ति की दी है जबकि शासन ने इस तारीख से पहले ही सभी टेस्टों के रेट निर्धारित कर दिए थे लेकिन अस्पताल की सेहत में इससे कोई फर्क नही पड़ा।
आपको बता दे कि सरकार के तय किए दामों के मुताबिक अब मध्यप्रदेश में RT-PCR से कोरोना की जांच अगर प्राइवेट लैब में जा कर करवाई जाती है तो 700 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 300 रुपए प्रति व्यक्ति जांच शुल्क देना होगा। यदि मरीज के घर जा कर सैम्पल कलेक्ट किया जाता है तो उसके लिए 200 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा। उक्त शुल्क में सैंपल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क, पीपीई किट एवं अन्य समस्त सुविधा शुल्क सम्मिलित है।