राजधानी भोपाल के रेडक्रॉस हॉस्पिटल(Red Cross Hospital) को सरकार कोविड केअर सेंटर( covid care centre) बनाएगी उक्त बातें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग( vishwas sarang) ने आज रेडक्रॉस हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान कही।
मंत्री सारंग के साथ एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान और भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया भी रेडक्रॉस हॉस्पिटल पहुँचे थे जहाँ सभी ने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया।
मंत्री ने कहा हम अस्पताल में ज़रूरी सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं और जिन भी चीजों की कमी है उसकी पूर्ति करके इसको कोविड केअर सेंटर में बदल दिया जाएगा।
आपको बता दें कि भोपाल में कोरोना बेकाबू हो चुका है भोपाल के लगभग सभी हॉस्पिटल मरीजों से ठसाठस भरे हुए हैं। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है,कई जगह बेड नही है इन्ही सब चीजों की पूर्ति और बेडो को संख्या बढ़ाने के लिए सरकार रेडक्रॉस हॉस्पिटल को कोविड केअर सेंटर बनाने जा रही है।