राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में हुए घोटाले के बाद देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने एक बार फिर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा को कफ़न चोरों की पार्टी करार देते हुए कहा कि यह लोग वह लोग हैं जिन्होंने राम को बेच दिया अब उनका आशियाना बेचने में लगे हुए हैं।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए वर्मा ने कहा कि देश जानता है कि भाजपा कफन चोर पार्टी है इन्होंने रामलला के नाम पर सिर्फ राजनीति की है अब वह है उनका आशियाना भी बेचने में लगे हुए हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों राम मंदिर ट्रस्ट में जमीन खरीदने को लेकर एक घोटाला सामने आया था जिसमें ट्रस्ट के महामंत्री और संघ के नेता चंपत राय ने एक जमीन का सौदा जिसकी कीमत 2करोड़ थी उसे 18.5 करोड रुपए में खरीदा था जिसके बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सपा नेता पवन पांडे ने इसके दस्तावेज सार्वजनिक करते हुए आरोप लगाए थे कि चंपत राय ने दो करोड़ की जमीन को 16.5 करोड़ बढ़ाकर 18.5 करोड़ में खरीदा है जिसके बाद से ही देश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है।