श्योपुर। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है। अब कूनो नेशनल पार्क में कुल 18 चीते बचे हैं। पिछले साल नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे जिसमें से 2 की मौत हो चुकी है।
चीते का नाम उदय है जिसे दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था। वहीं इससे पहले मादा चीता साशा की भी मौत हो चुकी है। चीता उदय की मौत रविवार शाम चार बजे लगभग हुई है। वन विभाग के अनुसार सुबह उदय के स्वास्थ्य गड़बड़ नजर आने पर उसे ट्रैंकुलाइज करके मेडिकल सेंटर लाया गया था पर शाम 4 बजे उसकी मौत हो गई।
उदय दक्षिण अफ्रीकी चीता था और इसी साल फरवरी में 11 अन्य चीतों के साथ कूनो लाया गया था। अप्रैल में क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद अफ्रीकी चीतों को बाडे़ से जंगल में छोड़ दिया गया था। साउथ अफ्रीका से बीती फरवरी को कूनो लाए गए 12 चीतों में से तीन नर चीतों को 17 अप्रैल को क्वारंटीन बाडे़ से बड़े बाडे़ में छोड़ दिया गया था।
वहीं 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शेष 9 चीतों को भी कूनो के बड़े बाडे़ में छोड़ा गया था। चीते उदय के शव के पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल और जबलपुर से वेटनरी विशेषज्ञों को कूनो भेजा गया है। पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी, ताकि समस्या का पता लगाया जा सके।