Monday, June 5, 2023

मध्यप्रदेश में जिला और तहसील स्तर पर बनाएंगे कोविद केयर सेंटर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। उन्होंने शुरुआत में कहा था कि हम प्रदेश में अलग से कोविड केयर सेंटर शुरू नहीं करेंगे बल्कि अपने अस्पतालों को बेहतर बनाएंगे।

आज मिंटो हॉल परिसर से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हर जिले में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया जाए। जिन जिलों में आवश्यकता है वहाँ विकासखंड और तहसील स्तर पर भी आइसोलेशन सेंटर तथा आवश्यक चिकित्सा सुविधा विकसित की जाएँ।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी मेडिकल कॉलेज अपने यहाँ हैल्पडेस्क स्थापित करें और कोरोना के संबंध में लोगों की मदद करें। आवश्यकता होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरीज से डॉक्टर की बातचीत भी करवाई जाए।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये