भोपाल:-(Bhopal) में कोरोना(Corona) संक्रमण ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना की दूसरी लहर ने इस शहर को 1984 के भोपाल गैस कांड के उस दौर की याद दिलाना शुरू कर दी है जिसके बारे में पुराने शहर के लोग बात भी करना पसंद नहीं करते।
आज भोपाल के 2 श्मशान घाटों और 1 कब्रिस्तान में 112 लाशों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जलाया और दफनाया गया।
आंकड़े इस प्रकार हैं
भदभदा में 72
सुभाष विश्राम घाट में 30
झदा कब्रिस्तान में 10
इसके उलट सरकारी आंकड़ों में आज सिर्फ 4 व्यक्तियों की मौत ही दर्शाई गई है।
सैंपल और पॉजिटिव मरीजों की संख्या
आज दिनाँक 15 अप्रैल को भोपाल में 6192 लोगों की कोरोना जांच की गई और सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमे 1681 लोगो की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।