राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना अपने चरम पर है शासन प्रशासन इससे निपटने के भरपूर इंतजामात भी कर रहा है लेकिन नतीजा सिफर है।
आज राजधानी में 6100 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें रिकॉर्ड 1497 पॉजिटिव पाए गए हैं और 84 लोगों की मौत हुई जबकि सरकारी आंकड़े 5 बताये जा रहे हैं।
आज 84 लोगों की कोरोना संक्रमण से हुई मौत
आज भोपाल के भदभदा विश्रामघाट में 47 कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से किया गया तो सुभाष नगर विश्रामघाट में 28 और झदा कब्रिस्तान में 9 लोगों को दफनाया गया।
भदभदा घाट में सिर्फ चिरायु अस्पताल से ही 18 शव पहुँचे। आज चिरायु के MD अजय गोयनका का वह बयान भी खासा चर्चा में रहा जिसमे उन्होंने कहा था कि सबसे बड़ा कोरोना सेंटर होने के कारण हमारे यहा सबसे ज्यादा मौते होती हैं।