मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर पहुँच चुका है हालात यह है कि प्रदेश के सभी बड़े शहरों में शासन ने सख्ती करते हुए लॉकडाउन लगा दिया है। भोपाल और इंदौर के हालात आउट ऑफ कंट्रोल( Out Of Control) होते जा रहे हैं यहाँ के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कमी से लोग लगातार मर रहे हैं।
यही कारण है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू(LOCKDOWN) लगाया जा चुका है। जो जिले इससे बच गए थे अब उन जिलों में भी अब जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक करके लॉकडाउन का फैसला किया जा रहा है।
विन्ध्य की राजधानी रीवा ज़िला भी कोरोना से अछूता नहीं है यहाँ भी लगातार कोरोना के केसों में वृद्धि हो रही है यही कारण है कि जिला प्रशासन ने आज सम्पन्न हुई जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में जिले में आज दिनाँक 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहे।
लॉकडाउन के दौरान जिले में अस्पताल, दूध की दुकान, सहित आपातकाल सेवाएं चालू रहेंगी। वहीं होटल, किराना दुकानें, सब्जी मंडी, समेत आवागमन की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान शहर के हर चौराहे पर पुलिस जवानों की मुस्तैदी रहेगी। बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर चालानी और दंडात्मक दोनों कार्रवाई की जाएगी और बेवजह घूमते पाए जाने पर ओपन जेल में रखा जाएगा।
इसी प्रकार रीवा के पड़ोसी जिले सतना में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं आज सतना में रिकॉर्ड 242 कोरोना पॉजिटिव पाये गए। साथ ही 3 मौत भी दर्ज की गई। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने दिए लॉक डाउन के संकेत दे दिए हैं। सतना में कल शाम से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। यही कारण है कि जिला प्रशासन सतना ने कल 11 बजे एक बैठक बुलाई है जिसमे लॉकडाउन लगाने पर फैसला हो सकता है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में 22 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। कोरोना मामले में सीएम प्रतिदिन क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक कर रहे हैं। प्रदेश में बीते 42 घंटे में सबसे अधिक 8,998 नए मामले सामने आए। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,53,632 तक पहुंच गई है। कोरोना से अब तक 4,261 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।