Monday, June 5, 2023

कोरोना ने एक हफ्ते में खत्म किया पूरा परिवार

कोरोना का आतंक पूरे विश्व में मचा हुआ है। ऐसे में उज्जैन शहर में कोरोना से एक हफ्ते में पूरा परिवार खत्म हो गया। बता दे पहले दादा, फिर मां, फिर पिता और फिर परिवार में आखिरी बची बेटी की भी मौत हो गई।

कोरोना ने ऐसा कोहराम आदर्श विक्रमनगर में रहने वाले जैन परिवार में मचा है। घर के बड़े सदस्य संतोष कुमार जैन, उनकी पत्नी मंजुला और उनकी 26 साल की बेटी आयुषी कोरोना की वजह से एक हफ्ते में दुनिया छोड़ गए। बताया जा रहा है कि अब घर की देखरेख तक करने वाला कोई नहीं बचा। रिश्तेदारों ने नीदरलैंड में रह रही उनकी बेटी को सूचना दे दी है और घर के बाहर गार्ड तैनात कर दिया है।

संतोष कुमार जैन बिजली कंपनी से कुछ समय पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। जबकि उनकी पत्नी मंजुला हरिफाटक क्षेत्र में स्थित शासकीय स्कूल में शिक्षिका थी। परिचितों ने बताया कि जैन दंपती की दो बेटियां है। एक शादी के बाद नीदरलैंड में रहती है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये