Monday, June 5, 2023

शराब दुकान खोलने पर असमंजस में मध्यप्रदेश सरकार गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की बातें…

शराब दुकान खोलने को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलग-अलग बयान सामने आए हैं।

जहां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है की प्रदेश में शराब की दुकानों में बढ़ोतरी होना चाहिए इसके पीछे उन्होंने अन्य राज्यों में प्रति व्यक्ति शराब दुकानों की एक लंबी सूची भी बताई है उनका कहना है कि अगर हम शराब की दुकानें बढ़ा देंगे तो प्रदेश में नकली शराब बिकना बंद हो जाएगा।

वही जब इस मुद्दे पर मीडिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रतिक्रिया लेना चाही तो उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया उन्होंने कहा कि मैंने 10 साल तक प्रदेश में कोई नई शराब दुकान नहीं खुलने दी और अभी भी इस पर जो फैसला लूगा वह प्रदेश की जनता के हित में ही होगा।

दोनों नेताओं के असमंजस पर कटाक्ष करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार तो सुराप्रेमी सरकार है यह तो प्रदेश में घर-घर शराब दुकान खुलवाने की मंशा रखती है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये