Thursday, June 8, 2023

सीएम शिवराज ने आखिरी विकल्प पर खेला दांव, 15 मई तक सब बंद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में एक बार पुनः लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा की है मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन (जनता कर्फ्यू) रहेगा लेकिन प्रदेश भर में वीकेंड लॉकडाउन लागू होने के कारण यह 17 मई सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम दिए अपने संबोधन में लॉकडाउन को अंतिम विकल्प बताया था और कहा था कि लॉक डाउन करना यानी कोरोना से लड़ाई में यह सरकार का अंतिम विकल्प है लेकिन यहां सवाल यह बनता है कि क्या सरकारों ने इस लड़ाई में अपनी हार स्वीकार कर ली है? या फिर सरकारों ने मान लिया है कि जनता को बचाने का एकमात्र तरीका लॉकडाउन ही है?

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने आज हुई बैठक में 15 मई तक लॉक डाउन बढ़ाए जाने की बात कही है इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित भी किया है कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाया जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि 21 अप्रैल तक प्रदेश देश में संक्रमित राज्यों के मामले 7वें नंबर पर था। लेकिन आज जनता के सहयोग से 14वें नंबर पर आ गया हैं। पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी अब 18 प्रतिशत के करीब आ गई है। रिकवरी दर भी 85.13 प्रतिशत हो गई है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये