भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वीआईपी रोड पर एक कार एक्सीडेंट के कारण सीएम का काफिला रोकना पड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परशुराम जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के लिए गुफा मंदिर जा रहे थे, इसी दौरान वीआईपी रोड पर बने नूर अस सबा होटल के सामने से सीएम का काफिला गुजर रहा था और सामने ही अपोजिट रोड पर एक तेज रफ्तार कार पलट गई।
इस घटना को देखते हुए आनन फानन में ट्रैफिक डीएसपी संदीप दीक्षित ने त्वरित निर्णय लेते हुए सीएम का काफिला रुकवाया। मुख्यमंत्री ने जब काफिले के रुकने का कारण जाना तो वे पैदल ही एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों को देखने जाने लगे। इस दौरान पायलट वाहन के पुलिस कर्मियों ने उनसे आग्रह किया कि वे उनके साथ चलें आगे तक वे उन्हें छोड़ देंगे।
मुख्यमंत्री पायलट वाहन से घायलों तक पहुंचे और युवकों का हाल जाना। स्थिति को देखते हुए सीएम ने आवश्यक निर्देश दिए और फिर कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। सीएम के जाने के बाद ट्रैफिक डीएसपी दीक्षित ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की और क्रेन के माध्यम से सड़क पर पलटी कार को वहां से हटवाकर ट्रैफिक को सामान्य करने की व्यवस्था की।