Thursday, June 8, 2023

“मेरा मास्क मेरी सुरक्षा” के नारे के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की जनता से अपील

मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना(Corona) का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हालात बिगड़ रहे है। संक्रमण फैलने की सबसे बड़ी वजह लोगों द्वारा बढ़ती लापरवाही है। इसी कारण मुख्यमंत्री(Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं सड़कों पर उतर आए है। लोगों को मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक कर रहें है।

शिवराज सिंह चौहान शहर के अलग अलग इलाकों में पहुंच कर लोगो को स्वयं अपने हाथों से मास्क पहना रहें है और जागरूक करने का प्रयास कर रहें है। आज भोपाल के 6 नंबर मार्केट पहुंचे और उन्होंने दुकानदारों को अपने हाथों से मास्क पहनाया और लोगों से कोरोना की गाइडलाइंस को पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने मेरा मास्क मेरी सुरक्षा का भी नारा दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘इस बार हमें बिना लॉक डाउन लगाए कोरोना को हराना है।

मुख्यमंत्री लोगों को लगातार कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करने का काम कर रहें है। शनिवार को भी अचानक रात में शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके न्यू मार्केट में लोगों के बीच पहुंचे थे। और जो भी लोग बिना मास्क के थे उन्हें अपने हाथों से मास्क पहनाया । उन्होंने लोगों से कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने की भी बात कही थी।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये