मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए है। प्रदेश के कुछ जिलों में अभी सिर्फ रविवार को लॉकडाउन लगाया जाता है। लेकिन मुख्यमंत्री इस लॉकडाउन को एक दिन ओर बढ़ाना चाहते है । अगर ऐसा होता है तो रविवार के साथ अब शनिवार के दिन भी लॉकडाउन रहेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने यह फैसला जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी पर छोड़ा दिया है कि अगर आवश्यकता लगती है तो रविवार के साथ शनिवार को भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
भोपाल में 4200 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमे से 618 लोगो की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं । भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 54637 हो गया है। अब तक 640 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके है। आज 516 और कुल 49438 लोग कोरोना से ठीक चुके है।