राजधानी भोपाल(Bhopal) में फिर एक बड़ा मामला पुलिस(Police) के लिए काफी सिरदर्द बन गया। प्रकरण मुस्लिम परिवार के बीच का था। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Triple Talaq) की है। मुस्लिम नीति नियमों के अनुसार भी सुलह की कोशिश हुई थी। पत्नी सुलह नहीं चाहती पर रिश्ते बचाने के लिए पति जान देने के लिए तैयार है।
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने 12 जनवरी की रात लगभग आठ बजे धारा 498ए/323/3/4 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है। मामले में आरोपी पेशे से पेंटर है और उसने 2007 में निकाह किया था। आरोपी का तेरह साल का बेटा भी है। आरोपी ने बताया कि वह बेटे के साथ—साथ पत्नी को भी बहुत प्यार करता है। उसने आत्महत्या करने की भी चेतावनी दी।
मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता का कहना है कि वह ऐसे ही विरोध नहीं कर रही। उसने पति के मोबाइल पर दूसरी युवती के साथ चैट और तस्वीर देखी है। और इसी बात को लेकर विरोध करने पर नवंबर, 2018 में पति ने तलाक, तलाक तलाक बोला था। पीड़िता ने बताया कि विवाद होने पर 6 जनवरी को ज्यादा हाथापाई हो गई थी जिसके कारण पति—पत्नी का विवाद थाने पहुंचा था। इससे पहले मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत समाज में सुनवाई चल रही थी। जांच अधिकारी एसआई अर्शिया सिद्दीकी ने बताया कि अभी तफ्तीश जारी है।