Monday, June 5, 2023

मध्यप्रदेश में नहीं रुक रही रेमडिसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी

मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर के कालाबाजारी का फिर एक मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बलने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए कारगर रेमडिसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में निजी अस्पताल के दो चिकित्सकों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ (जबलपुर) के पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया कि इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो चिकित्सकों और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों में डॉ. जीतेन्द्र सिंह ठाकुर , डॉ. नीरज साहू , सुधीर सोनी , राहुल विश्वकर्मा और राकेश मालवीय शामिल हैं।

नीरज सोनी ने कहा कि डॉ. जीतेन्द्र ‘लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल’ में है जबकि डॉ. नीरज आशीष अस्पताल में काम करते है। बाकी तीनों शंकरधानी अस्पताल में काम करते है। उन्होंने ये भी कहा कि आरोपियों के पास से चार रेमडिसीवीर इंजेक्शन, छह मोबाइल फोन, एक चार पहिया वाहन एवं 10,400 रूपये नगद बरामद किए गए हैं।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये