Monday, June 5, 2023

दमोह उपचुनाव में हार पर भाजपा का बड़ा एक्शन, पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सहित 5 मंडल अध्यक्षों को किया बाहर

दमोह उपचुनाव में भाजपा की हुई करारी हार के बाद अब पार्टी एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा(VD Sharma) ने हार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 बार के विधायक और पूर्व मंत्री रहे जयंत मलैया को नोटिस और उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया सहित 5 मंडल अध्यक्षों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष ने हार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पांचों मंडल अध्यक्षों और पूर्व मंत्री के सुपुत्र को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। वही पूर्व मंत्री जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आपको बता दें कि दमोह उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन ने 17000 से अधिक वोटों से करारी शिकस्त दी है जिसके बाद से ही राहुल लोधी ने जयंत मलैया और उनके परिवार पर उन्हें हराने के आरोप खुलेआम लगाए थे जिसपर आज कार्यवाही हुई है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये