उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का दर कोरोनावायरस की वजह से बीते 12 अप्रैल से बंद था उसे आम आदमियों के लिए 15 जून से खोल दिया जाएगा, बाबा के दरबार में सिर्फ उसे ही इंट्री मिलेगी जिसने वैक्सीनेशन करवा लिया हो।
यह निर्णय कल समपन्न हुई आपदा प्रबंधन समूह की हुई बैठक में लिया गया है जिसमें उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया,उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सतेंद्र शुक्ला समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट लाना जरूरी
बैठक में इस बात पर सहमति बनाई गई की जो भी आम श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करना चाहता है उसे कोरोनावायरस की वैक्सीन लगवाना जरूरी है। दर्शनों के समय वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट जरूर लाएं जिससे मंदिर परिसर के अंदर संक्रमण को रोका जा सके।