Monday, June 5, 2023

मध्यप्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में अब सप्ताह में 5 दिन होगा काम

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण अपनी चरम सीमा पर पहुच चुका है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई थी। जिसमे लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया । छिंदवाड़ा जिले में 7 दिन का टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। इसके साथ साथ शाजापुर में 7 अप्रैल को रात 8 बजे से अगले 2 दिनों तक टोटल लॉकडाउन रहेगा।


मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब सभी सरकारी दफ्तरों में अगले तीन महीनों तक सप्ताह में केवल 5 दिन मतलब सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ही काम किया जाएगा। दफ्तरों का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही रहेगा। शनिवार और रविवार को सभी शासकीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा।

मध्य प्रदेश के सभी नागरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रति दिन रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है। और राज्य के सभी जिलों में अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 4043 नए मामले सामने आए है। मध्य प्रदेश के में अब तक एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पहली बार आए है। आज प्रदेश में 13 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 318014 पर पहुंच गया है।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये