विद्यार्थी परिषद के पूर्व महानगर मंत्री के खिलाफ रेप का मामला दर्ज, यूथ कांग्रेस बोली- घिनौना चेहरा आया सामने
जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एक बड़े नेता पर संगीन आरोप लगा है। खबर है कि जबलपुर के पूर्व महानगर मंत्री एक युवती का लगातार तीन साल तक बलात्कार करता रहा। एबीवीपी नेता से तंग आकर पीड़िता ने महिला थाने में जाकर अपनी पूरी आपबीती सुनाई है। मामला सामने आने के बाद यूथ कांग्रेस ने कहा है कि आरएसएस, बीजेपी और उससे जुड़े सभी संगठनों का घिनौना चेहरा यही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एबीवीपी जबलपुर के पूर्व महानगर मंत्री शुभांग गोटिया ने एक युवती को अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर तीन साल तक लगातार यौन शोषण करता रहा। इतना ही नहीं युवती ने जब शादी की बात की तो वो साफ इनकार कर दिया और अपने रसूख का हवाला देकर धमकी भी दी।
युवती की शिकायत पर जबलपुर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला सामने आने के बाद यूथ कांग्रेस ने एबीवीपी को निशाने पर लिया है। मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा की, ‘आरएसएस, बीजेपी और एबीवीपी का यही असली चेहरा है। इनकी घिनौनी मानसिकता ने प्रदेश की माताओं बहनों का जीना हराम कर रखा है।’
त्रिपाठी ने कहा कि जबलपुर में संघ और उससे जुड़े संगठनों का दुष्कर्म करना आम हो गया है। आए दिन सत्ता के संरक्षण में ये लोग महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ करते हैं और शिकायत के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है। हम शुभांग गोटिया की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग करते हैं। सरकार के दबाव में आकर पुलिस यदि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो हम थाने और सड़कों पर आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।’