कोरोना संक्रमण(corona virus) अपने चरम पर पहुच चुका है। ऐसे में उज्जैन(ujjain) के सरकारी अस्पताल(government hospital) में लापरवाही के चलते कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई है। ऐसा कहा है कि कोविड -19 शासकीय माधव नगर अस्पताल में ऑक्सीजन(ogyxen) की कमी से 5 मरीजों की मौत हो गई है।
वहीं मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर भड़क कर पथराव कर तोड़ फोड़ की। उसी समय परिजनों ने एडिशनल कलेक्टर सुजान सिंह रावत को मारने की कोशिश की। सुजान सिंह रावत ने अस्पताल में दरवाजा बंद कर अपने आप को बचाने की कोशिश की।
ऐसा भी देखा गया है कि शासकीय वाहन पर पत्थर फेंके और उसी के चलते वहा बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं भाजपा सांसद को परिजनों ने लौटाया और कहा कि इस घटना क्रम की जांच की जाएगी।