इंदौर के शैल्बी अस्पताल से 133 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी, फार्मेसी कर्मचारी समेत कइयों पर गिर सकती है गाज

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के शैल्बी अस्पताल(Shalby Hospital) में रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन ने फार्मेसी कर्मचारी के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

इंदौर का Shalby Hospital

अस्पताल ने कहा कि फार्मेसी के कर्मचारी ने 133 इंजेक्शन चुराये है। पुलिस ने मंगलवार देर रात उसको हिरासत में ले लिया है। गिरोह में शामिल चार अन्य कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।

तुकोगंज थाना टीआई कमलेश शर्मा ने बताया कि अचलपुरा जिला भिंड निवासी अनूप पुत्र जनकसिंह चौहान की शिकायत पर आरोपित भूपेंद्र शैलीवाल के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी अस्पताल के फार्मेसी विभाग में नौकरी करता है। उसने साथियों के साथ मिलकर 133 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी कर बाजार में खपा दिए।

चोरी इंजेक्शन की कीमत एक लाख 76 हजार 582 रुपये बताई जा रही है। टीआइ के मुताबिक गड़बड़ी में भूपेंद्र के साथ चार अन्य भी शामिल हो सकते हैं, जो फार्मेसी विभाग में ही नौकरी करते है। पुलिस वहां से रिकार्ड, फुटेज और ड्यूटी चार्ट मांग कर जांच कर रही है।

इंदौर के तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का बयान

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सहित समूचे देश मे रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी मांग के चलते जमकर कालाबाजारी हो रही है। बीते दिनों भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया(Hamidiya) से भी 863 इंजेक्शन चोरी हुए थे जिसमे भी अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों के नाम सामने आए थे।

spot_img

ताजा समाचार

Related Articles