Monday, June 5, 2023

10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, स्कूल शिक्षा मंत्री ने बतायी तारीख…

भोपाल। मध्यप्रदेश के 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट (mp board exam result) जल्द ही जारी होने वाला है। जानकारी के अनुसार 25 मई तक परिणाम आ सकता। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के मुताबिक कॉपी जांचने का काम लगभग पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थीं। वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। प्रदेश में इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे थे। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि दसवीं कक्षा की कॉपी जांचने का काम पूरा हो चुका है। 12वीं कक्षा की कॉपी जांचने का काम बस थोड़ा सा बचा है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार भी 10वीं-12वीं का रिजल्ट साथ में ही जारी किया जाएगा। पिछले वर्ष भी दोनों बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित किया गया था। मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट एमपीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। छात्र और छात्राएं रोल नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये