Thursday, June 8, 2023

विश्व में हो रहा है श्रीराम रन का आयोजन , रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल तक

देश में राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद पहली बार बड़े स्तर पर श्रीराम रन का आयोजन किया जा रहा है। यह रन रामनवमी के अवसर पर 21 अप्रैल को शुरू होगी। देश के लाखों करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र बने भगवान श्री राम के नाम पर यह दौड़ कोविड 19 के कारण वर्चुअली आयोजित हो रही है। श्रीराम रन की शुरूआत 21 अप्रैल को सुबह 5 बजे से होगी, जो उसी दिन रात 10 बजे तक चलेगी। इसका आयोजन राम आस्था मिशन फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है।

ऐसा बतया जा रहा है कि इस रन में भारत सहित विश्व के 52 देशों के लोग एक साथ श्री राम के लिए दौड़ लगाएंगे। इस रन की खास बात यह है कि यह अलग-अलग कैटेगरी जैसे 1 किमी, 5 किमी और 9 किमी में आयोजित हो रही है। इसमे प्रतिभागी अपनी इच्छानुसार कैटेगरी का चयन कर सकते है। इस रन में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को प्री- रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस रन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 15 अप्रैल तक चलेगी।

प्रतिभागी http://www.shriramrun.com पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। राम आस्था मिशन फाउंडेशन के सह संस्थापक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि यह पहला मौका है जब लोग आस्था, स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वच्छता के लिए एकजुट होकर दौड़ लगाएंगे और उसके साथ उस स्थान को साफ और स्वच्छ बनाने की भी कोशिश करेंगे।

ऐसा बताया गया है कि श्रीराम रन में रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागियों के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में एक पेड़ लगाया जाएगा। ऐसा मानना है कि इससे पर्यावरण को लाभ भी होगा और देश में कई रामवन भी स्थापित होंगे। वहीं एसोसिएशन का कहना है कि 17 अक्टूबर 2021 के बाद यह रन हर वर्ष दशहरा उत्सव के बाद आने वाले रविवार को आयोजित होगी।

ताजा समाचार

Related Articles

चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे से जुड़े 6 रोचक आंकड़े लाड़ली बहना योजना का ऐसे उठाएं लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये