#Newbuzzindia/नई दिल्ली | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमेशा से ही मुस्लिम विरोधी होने के आरोप लगते रहे है। RSS ने इन बातों को अपने से दूर करने और मुस्लिमों के बीच अपनी छवि बदलने के लिए विश्व स्तरीय इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है।
आरएसएस और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से आयोजित इस इफ्तार पार्टी में 146 देशों को आमन्त्रण भेजा गया था, इनमे से 40 मुस्लिम देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे है। इन्ही में संघ ने पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित को भी इफ्तार पार्टी में आने का निमंत्रण भेज था। संघ के इस कदम का विरोध कांग्रेस के साथ साथ विपक्षी दलों ने भी विरोध किया था।
अब्दुल बासित द्वारा पम्पोर हमले पर की गयी विवादित बयानबाजी के चलते संघ नाराज हो गया और संघ की ओर से पाकिस्तान उच्चायुक्त को फोन कर इफ्तार पार्टी में आने से मना कर दिया गया है।
आपको बता दे कि संघ और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से 2 जुलाई को संसद भवन में इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और आरएसएस का यह पहला इस तरह का बड़ा आयोजन है।
इस सन्दर्भ में आरएसएस मंच के मार्गदर्शक ने कहा कि यह आयोजन, विदेशो में भारत के बारे में पता लगेगा की भारत में हर धर्म को एक समान महत्व दिया जाता है।
Posted from WordPress for Android