यमन के अदन शहर में अगवा भारतीय पादरी टॉम सुरक्षित हैं। टॉम की रिहाई के लिए बातचीत जारी है। उन्हें जल्द स्वदेश लाने का प्रयास किया जा रहा है। यह आश्वासन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीवीसीआई) के प्रतिनिधिमंडल को दिया है।
गौरतलब है की फादर जोसेफ चिन्नायन के नेतृत्व में पादरियों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिल कर अगवा फादर टॉम अजहुनल्ली को छुड़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा। इसके बाद फादर जोसेफ चिन्नायन ने मीडिया से कहा कि विदेश मंत्री ने अगवा पादरी को जल्द छुड़ाने का भरोसा दिया है।
4 मार्च को अज्ञात बंदूकधारियों ने यमन में मदर टेरेसा मिशन ऑफ चैरिटी की ओर से संचालित वृद्धाश्रम से फादर टॉम को अगवा कर लिया था। इस दौरान बंदूकधारियों ने 15 लोगों की हत्या कर दी थी। हालांकि हमले की किसी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच, गुड फ्राइडे को खबर आई थी कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने फादर टॉम की हत्या कर दी है। फादर जोसेफ ने कहा कि यह खबर सही नहीं है। वे सुरक्षित हैं।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]