#Newbuzzindia | एक दिन पूर्व ही देश के प्रधानमन्त्री ने काले धन को लेकर सख्त निर्देश, देश की जनता को सन्देश के रूप में दिए थे। इसके एक दिन बाद ही काले धन पर बड़ी सफलता मिली है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने विदेश के खातों में जमा करीब 13 हजार करोड़ रुपये काला धन का पता लगाया है । जल्द ही सरकार की ओर से इस काले धन पर कार्रवाई की जायेगी।
आपको बता दे कि इससे पहले भी सरकार को काले धन की जानकारी मिल चुकी थी, जिसमे फ्रांस सरकार ने जिनेवा के एचएसबीसी बैंक में भारतीयों की ओर से जमा कराई गई रकम के करीब 400 मामलों की जानकारी दी थी। इनकम टैक्स की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, इन बैंक खातों में करीब 8,186 करोड़ रुपये जमा थे।
इससे भी पहले 2013 में 700 भारतीयों के विदेशी बैंक खातों का खुलासा हुआ था जिसमे 5000 करोड़ के काले धन के होने की बात कही थी और 2011 और 2013 में मिली जानकारी को मिलाकर भारतीयों के कुल 1100 खातों में 13 हजार करोड़ रुपए की ब्लैक मनी का पता चला है।
जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस मामले में अब तक 55 केस दर्ज किये है, जल्द ही इनकी संख्या बढ़ने के भी आसार है।
Posted from WordPress for Android