Newbuzzindia: एफडीआई यानी विदेशी निवेश आकर्षित करने के मामले में इस बार भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। द फाइनेन्शियल टाइम्स के एफडीआई डिवीजन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 2015 में 63 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आकर्षित किया। इसके साथ ही 697 प्रोजेक्ट्स में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
एफडीआई के मामले में भारत ने न केवल चीन बल्कि अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका ने 2015 में 59.6 अरब डॉलर और चीन ने 56.6 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया था, जबकि भारत 63 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित कर चीन और अमेरिका से आगे निकल गया है।
इस एक साल में कोयला, तेल, प्राकृतिक गैस और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में चल रहे या शुरू होने वाले प्रोजेक्ट में निवेश की बड़ी घोषणाएं हुई हैं, जिनके चलते भारत ने अमेरिका और चीन को पछाड़ दिया है।
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट करके कहा है कि विदेशी निवेश आकर्षित करने के मामले में भारत सबसे ऊपर पहुंच गया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि जिन टॉप 10 राज्यों ने विदेशी निवेश आकर्षित किया है, उनमें से 5 राज्य भारत के हैं। गुजरात ने 12.4 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आकर्षित किया है। वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र ने 8.3 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आकर्षित किया है।
NewBuzzIndia से फेसबुक पे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]