इस्लामाबाद। पाकिस्तान की प्रांतीय खैबर पंख्तूनख्वा सरकार ने पेशावर में स्थित हिंदू मंदिर पंज तीरथ को राष्ट्रीय विरासत के रूप में घोषित कर दिया है।आर्कियोलॉजी और म्यूजियम डायरेक्टोरेट के नोटिफिकेशन के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा एंटिक्विटीज एक्ट 2016 के तहत हिंदू तीर्थ स्थल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया गया है। पाकिस्तान की सरकार ने तीन जनवरी को प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर के रूप में घोषित किया है। डायरेक्टोरेट ने प्रांतीय अधिकारियों को आदेश देते हुए इसके आसपास के अतिक्रमण को हटाने और चारो तरफ दीवार खड़ी करने के लिए कहा है।