Newbuzzindia: विवादों में घिरी अनुराग कश्यप की फ़िल्म “उड़ता पंजाब” में एक और नया मोड़ आया है । अनुराग कश्यप की फिल्म ‘‘उड़ता पंजाब’’ को मायावती का समर्थन मिल गया है। पंजाब में नशे के बढते कारोबार पर बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के बारे में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उड़ता पंजाब फिल्म वर्तमान पंजाब की स्थिति पर केन्द्रित है। वहां के युवा नशे की लत में पड़ गए हैं। उन्हें नशे की लत से बाहर निकालने और जागरूक करने के लिए यह फिल्म कोई गलत नहीं है।
मायावती ने संवाददाताआें से कहा कि इस फिल्म का हमारी पार्टी समर्थन करती है। मैं समझती हूं कि केन्द्र को इस फिल्म को चलाने की इजाजत देनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि फिल्म को लेकर निर्माता अनुराग कश्यप और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी में ठन गई है। निहलानी ने कहा कि कश्यप प्रचार के लिए मामले को तूल दे रहे हैं जबकि कश्यप ने आरोप से साफ इंकार किया।
अनुराग कश्यप ने 89 काट-छांट करने, शीर्षक एवं फिल्म से पंजाब शब्द हटाने पर निहलानी की आलोचना की है। फिल्म में पंजाब के ड्रग्स कारोबार और उसमें फंसते युवाआें की कहानी है। विवाद तब हुआ जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के नाम से पंजाब शब्द के साथ ही 89 कट के साथ इसे रिलीज करने को कहा। कश्यप को ये प्रस्ताव नामंजूर है।
NewBuzzIndia से फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें..
**Like us on facebook**
[wpdevart_like_box profile_id=”858179374289334″ connections=”show” width=”300″ height=”150″ header=”small” cover_photo=”show” locale=”en_US”]